दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके एक्टर टॉम विल्किंसन का निधन, 47 साल के करिअर में जीते हैं कई अवार्ड

By: RajeshM Sun, 31 Dec 2023 12:29:27

दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके एक्टर टॉम विल्किंसन का निधन, 47 साल के करिअर में जीते हैं कई अवार्ड

ऑस्कर नॉमिनेटेड ब्रिटिश अभिनेता टॉम विल्किंसन का निधन हो गया है। वे 75 साल के थे। फैमिली के एजेंट की ओर से जारी बयान के जरिए टॉम विल्किंसन के निधन की जानकारी दी गई है। स्टेटमेंट में कहा गया,“बड़े दुख के साथ टॉम विल्किंसन का परिवार यह घोषणा कर रहा है कि 30 दिसंबर को घर पर उनका अचानक निधन हो गया। उनकी पत्नी और परिवार उनके साथ थे।” हालांकि विल्किंसन के निधन के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

विल्किंसन दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं, हालांकि वे इस अवार्ड को जीत नहीं पाए। विल्किंसन 'द फुल मोंटी', 'माइकल क्लेटन' और 'द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल' में भूमिका के लिए जाने जाते हैं। विल्किंसन को साल 2001 में ‘इन द बेडरूम’ में उनके काम के लिए बेस्ट एक्टर अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। इसके अलावा साल 2007 में आई कानूनी थ्रिलर ‘माइकल क्लेटन’ में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था, जिसमें जॉर्ज क्लूनी भी थे।

उन्हें 'द फुल मोंटी' में पूर्व स्टील मिल फोरमैन गेराल्ड कूपर के रोल के लिए काफी तारीफ मिली। इसकी कहानी बेरोजगार स्टील श्रमिकों के एक समूह पर बेस्ड थी। विल्किंसन को फिल्ममेकर ज्यादातर अमेरिकी राजनीतिक हस्तियों की भूमिका निभाने के लिए चुनते थे। 'द केनेडीज' फिल्म में पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के पिता के रोल के लिए उनका नाम एमी पुरस्कार के लिए भेजा गया था।

actor tom wilkinson,tom wilkinson,hollywood star,oscar award,bafta award

हॉलीवुड के इन सितारों ने टॉम विल्किंसन को दी भावभिनी श्रद्धांजलि

अपने 47 साल के करिअर में बाफ्टा और गोल्डन ग्लोब जैसे अवार्ड्स अपने नाम कर चुके विल्किंसन का जन्म साल 1948 में उत्तरी इंग्लैंड के यॉर्कशायर में हुआ था। उन्होंने बचपन का कुछ हिस्सा कनाडा में बिताया। वे 1970 के दशक में रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट में दिखे। विल्किंसन ने ‘रश ऑवर’ और ‘बैटमैन बिगिन्स’ से लेकर ‘शेक्सपियर इन लव’, ‘एटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड’ और ‘वाल्किरी’ तक दर्जनों अन्य टीवी नाटकों और फिल्मों में काम किया।

बात करें पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने एक्ट्रेस डायना हार्डकैसल से शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं। टॉम के निधन से हॉलीवुड को गहरा झटका लगा है। कई हॉलीवुड सेलेब्स ने टॉम के निधन पर दुख जताया है। ‘डेड इन ए वीक’ में विल्किंसन के साथ काम कर चुके एन्यूरिन बरनार्ड ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “टॉम विल्किंसन के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है।

उन्हें जानने और उनके साथ काम करते हुए मैंने बहुत अच्छा समय बिताया। हमारे शानदार लीजेंड्स में से एक, जिसे हम अलविदा कहते हैं। अभी के लिए अलविदा टॉम।” एन्यूरिन के अलावा रिचर्ड रोपर, फिल्ममेकर स्कॉट डेरिकसन और गैरेट हेडलंड समेत कई सितारों ने शोक जताया है।

ये भी पढ़े :

# 2 News : ये हैं मलाइका के सपोर्ट सिस्टम, शेयर की फोटो और लिखी यह बात, देओल परिवार उठा रहा छुट्टियों का लुत्फ

# 2 News : नीना गुप्ता ने बोल्ड लुक में शेयर किया वीडियो, एली एवराम ने की कमाल की आइस स्केटिंग, देखें...

# आस्ट्रेलिया ने दिया भारत को 259 रन का लक्ष्य, दीप्ति शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी, लिए 5 विकेट

# पेरिस ओलम्पिक क्वालिफायर के महिला हॉकी टीम का ऐलान, गोलकीपर सविता के हाथों में कमान

# ईरान ने 4 लोगों को दी सरेआम फांसी, मोसाद के लिए जासूसी का लगा आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com